कोडरमा। विनोबा भावे विश्वविद्यालय से कोडरमा जिले का एक मात्र अंगीभूत जेजे कॉलेज की लापरवाही से सैंकड़ों छात्र का भविष्य अंधकार में चला गया। विरोध में सोमवार को जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि सैंकड़ोे छात्र कॉलेज की लापरवाही की वजह से सेमेस्टर 1 में फेल हो गए।
छात्र मायूस है और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।दरअसल, सेमेस्टर 1 का रिजल्ट 5 मई को हुआ था। लेकिन जेजे कॉलेज के करीब 350 छात्र छात्राएं फेल हो गए। ज्यादातर छात्रों को वाइवा एग्जाम में अनुपस्थित कर दिया गया है। जबकि छात्रों का कहना है कि वाइवा एग्जाम में शामिल थे। छात्रों ने जेजे कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इधर छात्रों ने रिजल्ट पेंडिंग होने और फेल होने पर जेजे कॉलेज में विरोध दर्ज कराया।