आईपीएल के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें थोड़ी-बहुत बनी हुई हैं. कोलकाता की जीत के हीरो रिंकू सिंह और नीतीश राणा रहे ,जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली.
आईपीएल 2023 के 61 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. 14 मई (रविवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को जीत के लिए 144 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 9 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कोलकाता की जीत के हीरो रिंकू सिंह और नीतीश राणा रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली.