कोडरमा। कोडरमा -गया रेल खंड स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर ओएचई तार के क्षतिग्रस्त होने से डाउन लाइन बाधित हुआ। सोमवार सुबह की घटना में ट्रेन संख्या 12937 गांधीधाम हावड़ा गरबा एक्सप्रेस पर बिजली का खंभा गिर गया। कोडरमा गया रेल मार्ग के बीच पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसा में लोग बाल बाल बचे।
बिजली की तारों को हटा कर ट्रेन रवाना किया गया। इस घटना के कारण कुछ ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। हालांकि अब रेलवे यातायात सामान्य हो गया है।