दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार रात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के एक और शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली के यमुनापार के गीता कालोनी स्थित पुश्ता रोड पर हुई। पुलिस के हत्थे चढ़े इस शूटर के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है। छोटा शकील के निर्देश पर बनाए पर उसके गुर्गे जुनैद चौधरी द्वारा दिल्ली-एनसीआर के लिए तीन बदमाशों के साथ तैयार किए गए ‘कोर ग्रुप ऑफ अंडरवर्ल्ड’ का यह दूसरा सदस्य है।
इसके पहले पुलिस ने जुनैद चौधरी को सेल की टीम ने पिछले सप्ताह यमुनापार के ही गगन सिनेमा के पास से गिरफ्तार किया था। जुनैद की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस उसके दो अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इस क्रम में पुलिस ने इस आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहवाज अंसारी उर्फ छाटू के रूप में हुई है। इस बात की पुष्टि स्पेशल सेल के ज्वाइंट कमिश्नर एमएम ओबेरॉय ने की है। उन्होंने बताया कि शहवाज को स्पेशल सेल की टीम ने जुनैद चौधरी से हुई पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
जुनैद ने यह खुलासा किया था कि उसने छोटा शकील के निर्देश पर दो अन्य बदमाशों के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड के लिए काम करने के मकसद से एक नया गिरोह तैयार किया था। इसके लिए उसने तीन पिस्तौल खरीदे थे। इसमें से एक उसने अपने पास रखा था जबकि अन्य दो अपने इस खास गुट के दोनों बदमाशों को सौंप दिया था। पुलिस अब शहवाज से इस पिस्तौल सहित कई अन्य पहलुओं पर विस्तार से पूछताछ कर रही है। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के गुर्गे जुनैद ने दो महीने पहले 7.65 बोर के तीन पिस्तौल खरीदे थे।
तीसरे साथी की तलाश में छापेमारी
मामले की जांच से जुड़े स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब हमारी टीम जुनैद चौधरी द्वारा तैयार किए गए इस ‘कोर ग्रुप ऑफ अंडरवर्ल्ड’ के तीसरे फरार साथी की तलाश कर रही है। इस फरार आरोपी पर भी चार-पांच आपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है। यह फरार बदमाश भी यमुनापार का ही रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि स्पेशल सेल ने जांच का हवाला देते हुए इस फरार बदमाश के बारे में बयान देने से साफ इंकार कर दिया।
पश्चिमी यूपी से खरीदे गए थे हथियार
स्पेशल सेल के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक हथियार तस्कर से छोटा शकील के गुर्गे ने तीन पिस्तौल खरीदी थीं। इसके लिए उसने एक लाख, 20 हजार रुपये उस तस्कर को दिए थे। इसके बारे में उसने छोटा शकील को सूचित भी किया था। यह खुलासा उसके मोबाइल की जांच में हुआ। मोबाइल की तकनीकी जांच में कई और खुलासे हो सकते हैं। पुलिस फिलहाल इस तस्कर की तलाश में छापेमारी कर रही है।
क्या है अंडरवर्ल्ड का यह पूरा मामला
गत वर्ष एक हिंदू संगठन प्रमुख स्वामी चक्रपाणी की हत्या की सुपारी मामले में तीन साथियों के साथ गिरफ्तार हुए छोटा शकील के गुर्गे जुनैद ने बाहर आने के बाद पिछले कुछ दिनों से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से इतनी नजदीकी बढ़ा ली थी कि उसे हवाला और ऑनलाइन माध्यम से छोटा शकील की तरफ से रकम आने लगी थी। डेढ़ महीने के भीतर ही उसके पास करीब दो लाख रुपये आ गए थे। इस रकम से उसने डॉन शकील के निर्देश पर हथियार खरीद अपना एक नया ग्रुप बनाया था। लेकिन पिछले सप्ताह स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
ऐसे जुड़ा था छोटा शकील से
स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े जुनैद चौधरी ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के नंबर से किसी को एक धमकी भरा कॉल आया था। इसके बाद एक न्यूज चैनल ने इस खबर को दिखाया था और छोटा शकील के उस नंबर को भी अपने स्क्रीन पर फ्लैश किया था, जिससे उस शख्स को धमकी दी गई थी। इसके बाद जुनैद उस नंबर पर बार-बार फोन करने लगा और एसएमएस कर संपर्क करने लगा तो शकील के गुर्गों ने उससे संपर्क किया और उसे छोटा-मोटा काम सौंपा। इस काम को जब जुनैद ने पूरा कर दिया तो शकील ने फिर इंटरनेट कॉल के जरिये उससे बात की और उसे दिल्ली-एनसीआर में अंडरवल्र्ड के लिए काम करने की जिम्मेदारी सोंप दी।