“महराष्ट्र और मध्यप्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कोट बेच दें तो किसानों का कर्ज उतर सकता है।”
एनडीए की घटक शिवसेना को आजकल जब भी प्रधानमंत्री पर हमला करने का मौका मिलता है तो वह कभी नहीं गंवाती। इस बार शिवसेना सांसद संजय राउत ने किसानों के जरिये पीएम मोदी पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र के नांदुरबा में एक किसान सम्मेलने के दौरान संजय राउत ने कहा कि अगर हमारे प्रधानमंत्री अपने सारे कोट बेच दें तो किसानों का कर्ज उतर सकता है। उनका कहना था कि पीएम मोदी हर रोज बदल-बदल कर कोर्ट पहनते हैं।
शिवसेना सांसद ने कहा कि तीन साल पहले तक कांग्रेस को कोसते थे, लेकिन उसके बाद जो लोग सत्ता में आए वें भी कुछ अलग नहीं थे। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सरकार से हिसाब मांग रही है तो उन्हें शिवसेना से परेशानी हो रही हैं.
शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस पर भी निशाना साधनते हुए कहा कि हाल ही में घोषित किसानों का कर्ज माफ करने जैसी उनकी घोषणा खोखली है।