काबुल: अफगानिस्तान के लगमान प्रांत में शुक्रवार सुबह एक वाहन के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, यह घटना अलीनगर जिले में हुई। पीड़ित निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे। सभी पीड़ित स्थानीय श्रमिक हैं।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने काबुल के शिया मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की संख्या में संशोधित करते हुए मृतकों की संख्या चार बताई।
अल-जाहरा मस्जिद में गुरुवार रात को दो आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी सहित तीन नागरिकों की मौत हो गई।