कोल्लम: जीवन में ऐसे पल हमेशा यादगार होते हैं जब पति-पत्नी एक दूसरे पर गर्व करते हैं। ऐसा ही कुछ केरल में हुआ है। अपने पति सतीश बिनो से कोल्लम शहर के कमिश्नर का चार्ज लेकर आइपीएस आॅफिसर अजीता बेगम बेहद खुश हैं। उनके पति सतीश बिनो अब के जिला पतनमतिट्टा के पुलिस प्रमुख बन गए हैं।
संवाददाताओं से बात करते हुए कहा आइपीएस अधिकारी ने कहा, हम एक ही बैच से जुड़े दो अधिकारी हैं। हमारे प्रशिक्षण के दौरान भी पुरुष और महिला के बीच कोई अंतर नहीं था। हमें समान प्रशिक्षण दिया गया और हम सामान्य प्रक्रिया एक समान काम करते हैं। मैंने पहले ही चार जिलों को संभाला है और यह मेरा पांचवां जिला है। अन्य चार जिलों की तुलना में यह पहली बार है कि मीडिया ने मुझे पदभार ग्रहण करने के बाद अधिक तरजीह दी।
अपने आप में इस तरह के संयोग से खुश हो कर अजीता कहती हैं, एक ही जिले में पति से प्रभार संभालना यह आम बात नहीं है।
पांच साल से विवाहित होने के बाद आइपीएस दंपति के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। वास्तव में अजीता अभी अपने मैटरनटी लीव के बाद वापस लौटी हैं। वाकई एक परिवार चलाने के लिए यह कितना मुश्किल है जब दोनों के करियर में इस तरह की मांग हो और ट्रांसफर होते रहना नौकरी का हिस्सा हो!
Previous Articleजूनियर हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेंगे 33 खिलाड़ी
Related Posts
Add A Comment