सिडनी: भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने अपनी शानदार फार्म को बरकरार रखते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि पीवी सिंधू और साइना नेहवाल इससे पहले ही महिला एकल से बाहर हो चुकी हैं।
हाल ही में इंडोनेशिया ओपन खिताब जीतने के बाद से किदाम्बी श्रीकांत का जीत का सिलसिला लगातार जारी है। सिंगापुर ओपन को गंवाने के बाद श्रीकांत का यह लगातार तीसरा सुपरसीरीज फाइनल होगा। सेमीफाइनल में श्रीकांत ने वर्ल्ड के नंबर-4 चाइना के खिलाड़ी शी युकी को मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया है।
करीब 37 मिनट चले इस मैच में श्रीकांत ने सीधे सेटों में 21-10, 21-14 से जीत दर्ज किया। इससे पहले सेट में श्रीकांत 4-4 की बराबरी से गेम को 16-9 तक ले गए लेकिन इसके बाद उन्होंने सिर्फ 1 अंक गंवाया और सेट अपने नाम कर किया।
अब दूसरे सेट में हाफ टाइम तक स्कोर 11-7 से श्रीकांत के पक्ष में ही था, लिकन इस दौरान चीनी खिलाड़ी पस्त पड़ गया और गेम और मैच, दोनों ही श्रीकांत के हवाले कर दिया। आपको बता दें कि श्रीकांत ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं।
2014 और 2016 में साइना नेहवाल ने इस खिताबी जंग में फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रहीं थी। ऐसे में अगर इस खिताबी जंग को श्रीकांत अपने नाम कर लेते हैं तो यह एक ऐतिहासिक जीत होगी।