इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी को अपने यहां नियुक्त किया है। मीडिया रपटों के अनुसार गुलाटी गूगल के प्रस्तावित पिक्सल फोन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। गुलाटी एप्पल में आईपैड व आईफोन के लिए मुख्य आर्किटेक्ट रहे हैं।
गूगल में लगभग आठ साल तक माइक्रो आर्किटेक्ट के रूप में काम करने वाले गुलाटी ने कंपनी बदलने की सूचना सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन के जरिए दी है।
वह अब गूगल के लिए लीड एसओसी आकर्टिेक्ट बने हैं। सीएनबीसी का कहना है कि गुलाटी गूगल की अपना प्रोसेसर बनाने की योजना में अहम भूमिका निभाएंगे। मनु गुलाटी के गूगल ज्वाइन करने के बाद गूगल के पिक्सल-2 एप्पल के आईफोन-8 को कड़ी टक्कर देगा।