‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब तक हम कई स्मार्ट गैजेट्स में देख चुके हैं। अब इस तकनीक को नई जेनरेशन के स्मार्ट स्पीकर्स और हैडफोन के साथ जोड़ने की तैयारी हो रही है। टेक्नोलॉजी कंपनियां इसे माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना, अमेजन एलेक्सा और गूगल के वॉयस असिस्टेंट से भी ज्यादा एडवांस बनाने का प्रयास कर रही हैं। इस साल के अंत तक बाजार में दस्तक देने वाले इन स्मार्ट डिवाइस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
एप्पल स्मार्ट होमपॉड स्पीकर
कीमत 22,453
एप्पल ने कैलिफोर्निया में आयोजित सालाना ‘वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस’ में अपना नया ‘होमपॉड स्पीकर’ लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह स्पीकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस पर्सनल असिस्टेंट ‘सिरी’ पर आधारित है। इसकी बिक्री दिसंबर 2017 से शुरू हो सकती है। कंपनी ने इस एडवांस प्रोडक्ट की कीमत लगभग 22,453 रुपये निर्धारित की है। एप्पल के स्मार्ट होमपॉड स्पीकर को सबसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में उतारा जाएगा। जाहिर है इसमें एप्पल म्यूजिक का सपोर्ट भी दिया गया है। यानी एप्पल म्यूजिक की पूरी लाइब्रेरी इसमें सुन सकते हैं। होमपॉड में छह माइक्रोफोन लगाए गए हैं। म्यूजिक को अगर प्राथमिकता न भी दें तो इस स्पीकर से आप दूसरे काम भी ले सकते हैं। मिसाल के तौर पर यह डिवाइस यूजर को
फीचर- ताजा खबरें सुनाएगा, बाहर का तापमान, मौसम की जानकारी, रिमाइंडर, ट्रैफिक और स्पोर्ट्स अपडेट भी देगा।
बॉन्जोर स्मार्ट अलार्म क्लॉक
कीमत 11,500
फ्रेंच की एक टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा निर्मित ‘बॉन्जोर स्मार्ट अलार्म क्लॉक’ आर्टिफिशियल वर्चुअल असिस्टेंट तकनीक पर आधारित है। यह अलार्म घड़ी यूजर को न सिर्फ समय पर जगाती है, बल्कि मौसम और दिन के खास समाचार की जानकारी भी देती है। फ्रेंच कंपनी ने इस प्रोडक्ट की कीमत करीब 11,500 रुपये निर्धारित की है। यह अलार्म घड़ी यूजर के म्यूजिक स्टाइल को कॉपी करती है और समय-समय पर यूजर के दिमाग को ताजा रखने के लिए उसके पसंदीदा गानों को प्ले करती है। यह घड़ी यूजर के रूट को ट्रैक करती है और उसे ट्रैफिक के बारे में ताजा अपडेट भी देती है। बॉन्जोर अलार्म घड़ी में एक स्लीप सेंसर भी दिया गया है। कई बार लोग सुबह जल्दी उठकर पार्क में जॉगिंग करने जाते हैं, लेकिन अगर मौसम खराब हो तो वे घर पर ही रहना पसंद करते हैं। ऐसी परिस्थितियों में स्लीप सेंसर घड़ी में अलार्म सेट होने के बाद भी यूजर की नींद खराब नहीं होने देता।
विंसी हैडफोन
कीमत 12,800
अब तक आपने कई तरह के आकर्षक हैडफोन देखे होंगे, लेकिन स्मार्ट डिस्प्ले के साथ जुड़े हैडफोन के बारे में यूजर ने पहले कभी नहीं सुना होगा। हाल ही में एक टेक्नोलॉजी निर्माता कंपनी ने विंसी नाम का
स्मार्ट हैडफोन डिजाइन किया है। बाजार में यह हैडफोन करीब 12,800 रुपये में उपलब्ध होगा। इस हैडफोन में बाहर की तरफ एक स्मार्ट डिस्प्ले दिया गया है, जिसे यूजर स्मार्टफोन की तरह ऑपरेट कर सकते हैं। इस हैडफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा विंसी में 1 जीबी रैम 16/32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें कंपनी ने खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) दिया है। आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी से लैस विंसी हैडफोन यूजर के पसंदीदा गानों का कलेक्शन ऑटोमेटकली सेट करता है। समाचार और मौसम के अपडेट प्राप्त करने या गाने सुनने के लिए इसमें वॉयस कमांड की सुविधा भी दी गई है।
हर्मन कार्डन इन्वोक स्पीकर
कीमत 8,300
‘हर्मन कार्डन इन्वोक’ एक स्मार्ट ऑडियो स्पीकर है। माइक्रोसॉफ्ट के लिए यह डिवाइस हरमन कार्डन बना रही है। इस स्मार्ट स्पीकर को अमेजन ईको की तरह डिजाइन किया गया है। अमेजन ईको का इस्तेमाल यूजर घर, ऑफिस या कार में कर सकते हैं, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का यह नया 360 डिग्री साउंड सिस्टम छुट्िटयों में आपके मनोरंजन का जरिया बन सकता है। इसके अलावा यह घर में मौजूद स्मार्ट गैजेट को भी कंट्रोल कर सकता है। यह वॉयस कमांड के आधार पर तेजी से यूजर के सवालों का जवाब देने में सक्षम है। यूजर इसका प्रयोग हैंड फ्री वॉयस कॉल के लिए भी कर सकते हैं। हर्मन कार्डन इन्वोक स्पीकर की कीमत 8,300 रुपये होगी। हालांकि बाजार में यह स्पीकर कब उपलब्ध होगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।