श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सेना के काफिले पर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल हैं।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, हमले में गंभीर रूप से घायल दो जवानों ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया।
यह हमला हिल्लार क्षेत्र में उस समय हुआ, जब सेना का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।
हमले के बाद 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
इस वर्ष की शुरुआत में इसी तरह के हमले हुए थे, जिसमें शोपियां में तीन जवान शहीद हो गए थे।