चतरा/हंटरगंज: एक पखवारा पूर्व हुए बड़ही बिगहा गांव निवासी मुकेश कुमार (18 वर्ष) की हत्या के मामले मे पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस संबंध में पुलिस ने शनिवार को उद्भेदन करते हुए बताया कि मुकेश कुमार की हत्या कोई गैर नहीं बल्कि उसके पिता और सगे मामा ने की है। हत्या का कारण एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। इसकी पुष्टि करते हुए युवक के पिता इंद्रदेव यादव ने बताया कि मृतक के मामा सतघरवा निवासी विनय यादव के साथ मिलकर टांगी से गला रेतकर किया था।
हत्यारे पिता को पुलिस गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया तथा उसके मामा के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। हत्यारे पिता इंद्रदेव यादव के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गयी टांगी एवं मृतक का खून से सना कपड़ा बरामद कर लिया गया है। मालूम हो कि मृतक का शव 19 जून को ढेवो गांव स्थित उप रैली आहार में हत्या कर छुपा दिया गया था। जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया था। हत्या के कारण को लेकर पुलिस छानबीन मे जुटी हुई थी। मृतक के परिजनों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही थी। पहले हत्यारे पिता ने हत्या का आरोप मुकेश के साथ चल रहे इसी गांव की ममता कुमारी के परिजनों पर लगाया था।
प्रेम प्रसंग को लेकर थी नाराजगी
बड़ी विगहा के ग्रामीणों ने एक पंचायत बुलाकर उसके पिता को घेरे रखा साथ ही ग्रामीणों ने हत्या का आरोप मुकेश के पिता पर ही लगा रहे थे। ग्रामीणों को इस बात का पता चल गया था कि मुकेश कि हत्या उसके अपने पिता ने ही की है। इस लिहाज से ग्रामीण स्थानीय पुलिस से हत्या का उद्भेदन करने का अनुरोध कर रहे थे। इसी आधार पर पुलिस ने उसके पिता से गहन पूछताछ कर थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मामले का पर्दाफाश किया। सूत्रों के मुताबिक मुकेश का प्रेम प्रसंग गांव की दिनेश भुइयां के पुत्री ममता कुमारी के साथ चल रहा था जिसको लेकर मुकेश के परिजन काफी नाराज थे एवं मुकेश को कई बार काफी समझाने की भी कोशिश की लेकिन मुकेश अपनी जिद पर अडिंग था इसी आक्रोश में उसके पिता एवं मामा ने मिलकर 16 जून को टांगी से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी।