रियो डी जनेरियो: बार्सिलोना फुटबाल क्लब इस साल अगस्त में कापेकोइंस क्लब के साथ एक दोस्ताना मैच खेलेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील के समाचार पत्र ‘ओ ग्लोबो’ से मिली जानकारी में यह सामने आया है कि ये दोनों टीमें सात और आठ अगस्त को कैम्प नाउट स्टेडियम में जोआन गेम्पर ट्रॉफी के मुकाबला करेंगे।
पिछले साल नवम्बर में विमान दुर्घटना का शिकार हुए कापेकोइंस क्लब ने काफी संघर्ष के बाद फिर से नई टीम बनाई है और बार्सिलोना ने उसे वार्षिक मैच में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।
पिछले साल हुई इस दुर्घटना में कुल 71 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें कापेकोइंस क्लब के 19 सदस्य भी शामिल थे।
इस दुर्घटना में बचने वाले छह लोगों में क्लब के तीन खिलाड़ी भी शामिल है।