गढ़वा: जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के श्रम नियोजन मंत्री सह देवघर के विधायक राज पलिवार की अध्यक्षता में जिला योजना समिति और 20 सूत्री बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त सह सचिव डॉ नेहा अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक मो अर्शी, सदस्य सह स्थानीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप षाही, जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष रेखा चौबे, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी, मझिआंव नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी सहित कई विभागों के पदाधिकारी एवं बीस सूत्री सदस्य शाामिल हुए। बैठक के उपरांत प्रेस से मुखातिब होते हुए प्रभारी मंत्री राज पलिवार ने कहा कि पदाधिकारियों को शख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे जनता के हित में कार्य करें। जनता के प्रति गैरजिम्मेदाराना कार्य करने वाले पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा।
उन्होंने कहा कि बैठक में तीन पदाधिकारियों को दोशी पाया गया है। जिनके विरूद्ध प्रपत्र क गठित करने के निर्देश दिये गये हैं। लेकिन उन्होंने उक्त पदाधिकारियों का नाम और विभाग नहीं बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने दो एक संवेदकों के कार्य प्रणाली पर असंतोश व्यक्त करते हुए उन्हें काली सूची में नाम दर्ज करने के निर्देश दिये। इधर जिला योजना समिति की हुई बैठक में स्थानीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी एवं भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने कई मामले उठायें जिसमें प्रभारी मंत्री ने मामले की जांच करने के लिए टीम गठित करने तथा दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही। बैठक में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि रंका प्रखंड में 119 योजनाएं संचालित हो रही थी। राशि की निकाशी के बाद भी उक्त योजनाओं को बंद कर दिया गया।
विधायक ने एनएच 75 तथा गढ़वा अम्बिकापुर मार्ग एनएच 343 का भी मामला उठाया। जिसमें घटिया निर्माण की बात कही गयी। इसपर प्रभारी मंत्री ने इस मामले की जांच कर संबंधीत विभाग को लिखे जाने का निर्देश दिया। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने गोदरमाना में हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने तथा गढ़वा शाहपुर मार्ग को दुरूस्त कराने का भी मामला उठाया। जिसपर प्रभारी मंत्री ने गोदरमाना पथ निर्माण के मामले में जांच कर संबंधीत संवेदक को काली सूची में डाले जाने की बात कही। मंत्री गढ़वा शाहपुर मार्ग को अविलंब दुरूस्त करवाए जाने की बात कही। इधर भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर को अनुमंडल बनाये जाने का प्रस्ताव रखा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बायीं बांकी नदी जलाशय योजना को ले अभी तक रिपोर्ट नहीं दिए जाने पर सिंचाई विभाग को कटघरे में खड़ा किया।
भानु ने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र में नौ प्रखंड हैं। लेकिन कोई भी बीडीओ अपने प्रखं डमें नहीं रहते हैं।बैठक में नप अध्यक्ष पिंकी केषरी ने चार वर्श से लंबित पड़े षहरी जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारे जाने का भी मामला उठाया। जिसपर प्रभारी मंत्री ने आष्वासन दिया। बैठक में उपविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, जिले के सभी तीना अनुमंडल पदाधिाकरी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।