गढ़वा: श्री सद् गुरू जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय में में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य एवं प्रधान सहायक के चार घंटे देर से कार्यालय पहुंचने पर छात्र.छात्रा आक्रोशित हो गये। नामधारी कॉलेज छात्र संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में छात्रों ने प्रधान सहायक के कार्यालय कक्ष में तालाबंदी करते हुए जमकर नारेबाजी की।
सुधार नहीं हुआ, तो करेंगे आंदोलन
आक्रोशित छात्रों का कहना था कि महाविद्यालय में स्नातक भाग दो के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 24 जून को निर्धारित है। बावजूद इसके प्रभारी प्राचार्य एवं प्रधान सहायक समय से कॉलेज नहीं आए। फार्म भरने की अंतिम तिथि होने के कारण लगभग 500 छात्र-छात्रा कालेज परिसर में एकत्रित थे। मगर प्रभारी प्राचार्य और प्रधान सहायक अनुपस्थित थे। इस कारण छात्र और छात्राओं का फार्म जमा नहीं हो पा रहा था। बाद में प्रभारी प्राचार्य और प्रधान सहायक के पहुंचने पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा।
छात्रों का कहना था कि प्रधान सहायक अवध किशोर सिंह बायोमिट्रिक प्रणाली से अपनी हाजिरी बनाकर हमेशा महाविद्यालय से गायब हो जाते हैं। जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी होती है। यदि उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होता है तो इनके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। बाद में आंदोलन पर उतारू छात्र प्रभारी प्राचार्य प्रो संत किशोर द्वारा फार्म भरने की तिथि 27 जून तक किये जाने पर शांत हुए। इस आंदोलन में अंकित उपाध्याय, सचिव आकाश यादव, विकाश पाठक, राजन रवि, नेहा कुमारी, शशांक चौबे, मंजूल शुक्ला, कालेज मंत्री अंकित गुप्ता, विवेक सिन्हा, आशु कुमार, आदित्य कुमार सहित काफी संख्या में छात्र व छात्राएं शामिल थीं।