नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 11 जून को होनेवाली बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों की समीक्षा के बाद करों की कुछ दरों पर पुनर्विचार किया जाएगा। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है, जीएसटी परिषद की 16वीं बैठक के मुख्य एजेंडे में तीन जून को आयोजित परिषद की 15वीं बैठक में की गई जीएसटी नियमों के प्रारूप में संशोधन में विभिन्न व्यापार और उद्योग से प्राप्त अभ्यावेदनों के आधार पर यदि कोई हो, तो दोबारा संशोधन को मंजूरी प्रदान की जाएगी।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली यहां विज्ञान भवन में होनेवाली परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्तमंत्री शामिल होंगे।
नई जीएसटी प्रणाली एक जुलाई से लागू की जाएगी।