रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी नरेंद्रन को कहा कि लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हों और निश्चित समय में योजना पूर्ण हो, इसके लिए टाटा ग्रुप के बोर्ड में लंबित मामलों का जल्द निपटारा करें।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर में लीज एग्रीमेंट की प्रक्रिया जल्द पूरी करें। इसके पूरा नहीं होने से नागरिक सुविधाएं बहाल करने में कठिनाई उत्पन्न होती रहती है। क्षेत्र में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को भी लागू करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में उनसे मिलने आये टी नरेंद्रन से बात कर रहे थे।
रांची कैंसर अस्पताल के निर्माण में तेजी लायें
मुख्यमंत्री ने टाटा ट्रस्ट के माध्यम से 500 युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार और टाटा कंपनी के साथ पीपीपी मोड पर जमशेदपुर में सिपेट की स्थापना करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कंपनी की खदान है, वहां जल्द से जल्द ओडीएफ का काम पूरा करें। सरकार उन क्षेत्रों में पानी की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है। रांची में कैंसर अस्पताल निर्माण में तेजी लाने को कहा।
जुलाई में होगी टाटा की बोर्ड मीटिंग
एमडी टी नरेंद्रन ने कहा कि जुलाई के मध्य में टाटा की बोर्ड मीटिंग में इन मुद्दों पर मंजूरी की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन सिन्हा और उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे।