लॉस एंजेलिस: अक्सर जलवायु परिवर्तन के संबंध में चिंता जाहिर करने वाले ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनाडरे डी कैप्रियो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पेरिस समझौते से अलग होने के फैसले की आलोचना की है। वेबसाइट ‘वैनिटीफेयर डॉट कॉम’ के मुताबिक, डिकैप्रियो ने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की आलोचना की।
डिकैप्रियो ने फेसबुक पर लिखा, आज, पेरिस समझौते से अमेरिका के अलग होने के ट्रंप के गलत फैसले से हमारे ग्रह पर भविष्य में जीवन बने रहना खतरे में पड़ गया है।
अभिनेता के अनुसार, इस ग्रह पर हमारा भविष्य पहले से कही अब ज्यादा खतरे में है। जलवायु मुद्दों पर जो अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लोग मजबूत नेतृत्व की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह फैसला बेहद निराशाजनक है।
उन्होंने कहा, अब हमें पहले से कही ज्यादा जलवायु परिवर्तन की समस्या को हल करने और जो नेता वैज्ञानिक तथ्यों व अनुभवजन्य सच पर विश्वास नहीं करते उन्हें चुनौती देने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ होना चाहिए। यह हम सब के लिए खड़े होने, संगठित होने, वापस लड़ाई करने और जमीनी स्तर पर राजनीतिक कार्रवाई में अपनी ऊर्जा को लगाने का समय है।