अफगानिस्तान पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकी संगठनों को सबक सिखाने के लिए अमेरिका पूरी तैयारी कर चुका है। पाकिस्तान को अब या तो आतंकी समंगठनों की फंडिंग बंद करनी होगी या फिर अमेरिका उन आतंकी संगठनों से अपने तरीके से निपटने की तैयारी में है। ऐसी बातें अमेरिकी अधिकारियों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया।
खबरों की मानें तो प्रेसिडेंट ट्रंप अब पाकिस्तान को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव ला रहे हैं और उसे मिलने वाले किसी भी तरह की आर्थिक मदद को बंद करने की भी तैयारी है। इसके अलावे आतंकी ठिकानों पर ड्रोन से अटैक करने की भी तैयारी है।
हालांकि कुछ अधिकारियों को अमेरिका के इस एक्शन से मिलने वाली सफलता पर शक है। उनका कहना है कि इससे पहले भी अमेरिका पाकिस्तान से कई तरह से इस मामले पर बात कर चुका है लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ। इसके साथ ही पाकिस्तान के विरोधी देश भारत से भी अमेरिका के रिश्ते पहले से और भी बेहतर हो गए हैं। ऐसे में इसमें सुधार की गुंजाइश कम है।
उनका कहना था कि हम नहीं चाहते कि पाकिस्तान से हमारे रिश्ते और बिगड़ जाएं बल्कि हम अपने रिश्तों में सुधार चाहते हैं।
आपको बात दें ट्रंप सरकार पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा वक्त से चल रहे अफगान वॉर की समीक्षा कर रहा है। अफगानिस्तान में हालात को सुधारने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान की भूमिका अहम होगी। न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी सरकार से इस बारे में ऑफीशियल जानकारी लेने चाही लेकिन समीक्षा पूरी होने और किसी कनक्लुजन पर पहुंचने से पहले कोई भी कमेंट देने से मना कर दिया। वहीं अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास ने भी इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।