फर्रूखाबाद: घर में सो रही महिलाओं या सड़क पर जा रही महिलाओं के साथ आपने रेप या गैंगरेप के कई मामले में सुने होंने लेकिन गौंग रेप के इस ताजे वारदात को पुलिस लाईन में अंजाम दिया गया है। हालांकि आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।
दरअसल यह पूरा मामला है कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से, यहां पुलिस लाइन में एक बच्ची के साथ पुलिसकर्मियों ने ही गैंग रेप किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी और उसके साथ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा के हवाले से बताया जा रहा है कि वारदात में शामिल आरोपी पुलिस कांस्टेबल अजय कुमार और उसके साथी उपेन्द्र तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ फतेहगढ कोतवाली पुलिस थाने में IPC की धारा 363,376 डी, 342 और 506 के अलावा पास्को एक्ट की धारा 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले पर पुलिस का कहना है कि रविवार को को 17 साल की युवती शाहजहांपुर से अपने मामा के यहां आ रही थी, इस बीच बस से उतरते ही उपेन्द्र ने उसे अपनी कार में लिफ्ट दे दी, और फिर कुछ दूर तक चलने के बाद उपेन्द्र का दोस्त और अजय कुमार जो कि डायल 100 वैन का चालक है, इन दोनों ने युवती को पुलिस लाइन ले गया जहां दोनो ने उसके साथ बलात्कार किया।
हालांकि इसके बाद किसी तरह से पीड़ित इन पुलिस वालों के चंगुल से छूट कर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस की दलील है कि पीड़ित उपेन्द्र को पहले से जानती है, और वह उपेन्द्र के साथ बिना किसी दवाब के गई थी, हालांकि मामले में पुलिस अधीक्षक के दखल के कारण पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा है, जिसके बाद अब मामले की जांच की जा रही है।