बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान जल्द ही अभिषेक कपूर द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आने वाली हैं। सारा के डेब्यू को लेकर जहां मां अमृता काफी खुश हैं, वहीं सैफ थोड़ा नर्वस हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान सारा के डेब्यू को लेकर बात की तो उन्होंने कहा, मैं थोड़ा नर्वस हूं। सारा ने अपने लिए ये ही प्रोफेशन क्यूं चुना। आप देखो वो कहां से पढ़ी हैं। इतना कुछ करने के बाद वो न्यूयॉर्क में ही क्यों नहीं रहती या वहीं काम क्यों नहीं कर लेती।’
हालांकि सैफ ने आगे कहा, मैं ये नहीं कर रहा है कि एक्टिंग छोड़ दो, लेकिन ये एक स्टेबल प्रोफेशन नहीं है और यहां सब एक डर में रहते हैं। यहां इस बात की भी गैरंटी नहीं है कि अगर आप अपना बेस्ट भी दे रहे हैं, तो आपको सक्सेस मिलेगी और कोई भी मां-बाप नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे ऐसी लाइफ जीएं।
सैफ की इस बात से ये तो साफ है कि वो अपनी बेटी को बहुत ही प्यार करते हैं और उनके करियर को लेकर नर्वस हैं। वैसे उनका नर्वस होना भी लाजमी है। एक पिता के तौर पर वो बेटी के करियर को लेकर नर्वस होंगे ही। बता दें कि ‘केदारनाथ’ में सारा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आने वाली हैं।