हजारीबाग: हजारीबाग-बड़कागांव मार्ग पर बुधवार को भरी दोपहरी बीच शहर में एके-47 से हमला किया गया। इस हमले में हजारीबाग जिप अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव पर एके 47 से फायरिंग की गयी है। इस अंधाधुंध फायरिंग में लखन और ड्राइवर धर्मेंद्र सिंह के सिर समेत कई हिस्सोें में गोली लगी है। फिलहाल लखन और ड्राइवर रांची के मेडिका में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सुशील श्रीवास्तव गैंग के शूटरों ने घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद मौके पर ही एके 47 और बोलेरो छोड़ भाग निकले। घटना सरदार चौक स्थित इमली कोठी के समीप हुई। पुलिस ने आसपास की जगह की चारों ओर से घेराबंदी कर रखी है। संदेह है कि अपराधी वहीं कहीं छिपे हो सकते हैं। गैंगवार की आशंकाओं को लेकर शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।
ओवरटेक कर गाड़ी रुकवायी और की अंधाधुंध फायरिंग
बड़कागांव के रहनेवाले लखन साव को सरदार चौक स्थित इमली कोठी के पास गोली मारी गयी। लखन साव शहर के झंडा चौक की ओर से अपनी स्कॉर्पियो से सरदार रोड की ओर जा रहे थे। इमाम बाड़ा के समीप पहुंचते ही बोलेरो ने ओवरटेक किया और उसमें से एक अपराधी ने गाड़ी से उतर कर सामने से फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने 20 राउंड से अधिक गोलियां चलायीं। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गयी। लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालांकि इससे आम लोगों को कोई क्षति नहीं हुई।
घटनास्थल से हथियार बरामद : एसपी
हजारीबाग के एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि सुशील श्रीवास्तव और भोला पांडेय के बीच का मामला है। इसमें जिप अध्यक्ष के पति लखन साव और चालक को चार-चार गोली लगी है। अपराधी घटनास्थल पर ही एके 47 छोड़कर भागने में सफल रहे हंै। पुलिस ने हथियार बरामद किया है। गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी है। एसपी ने बताया कि घटना सांप्रदायिक नहीं है। यह अफवाह मात्र है।
गोलीबारी के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस
पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गयी है। लखन साव पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। हजारीबाग के डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि यह गैंगवार है, जो लखन साव और गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव गिरोह की आपसी रंजिश का नतीजा है।