काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित भारतीय दूतावास के एक गेस्टहाउस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। भारतीय गेस्टहाउस को निशान बनाकर आतंकियों ने राकेट दागे हैं। हमले के बाद से विदेश मंत्रालय लगातार दूतावास के अधिकाराकियों से संपर्क बनाये हुए है।
भारतीय दूतावास के एक गेस्टहाउस को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था। काबुल स्थित भारतीय दूतावास के पास ही विगत 31 मई को भी भीषण आत्मघाती विस्फोट हुआ था। जिसमें 80से अधिक लोग मारे गये थे। वहीँ मंगलवार को भी एकबार फिर आतंकियों ने भारतीय गेस्टहाउस को निशाना बनाकर राकेट गागे। आतंकियों द्वारा दागा गया राकेट भारतीय गेस्ट हाउस के टेनिस कोर्ट में गिरा। राकेट दागे जाने के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना हुआ।
हांलांकि हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। हमले के बाद से ही विदेश मंत्रालय लगातार दूतावास के अधिकारीयों के संपर्क में है। अभी तक घटना की जिम्मेदरी किसी संगठन ने नहीं ली है। वहीँ हमले के बाद से भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।