नई दिल्ली: भारतीय सेना में तैनात जवान देश के लिए हर मौके पर मरने मिटने के लिए तैयार रहते हैं इस में कोई दो मत नहीं है, लेकिन इसके साथ-साथ एक कड़वा सच यह भी है कि सेना में व्याप्त स्तर पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। ऐसे ही एक रैकेट का पर्दाफाश सीबीआई ने किया है।
दरअसल सीबीआई के अधिकारियों ने सेना में तबादले रैकेट का भांडफोड़ करते हुए सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल और एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार लेफ्टिनेंट कर्नल का नाम रंगनाथन सुव्रमणि मोनी है जबकि बिचौलिए का नाम गौरव कोहली बताया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी सेना मुख्यालय से की गई।
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार सेना मुख्यालय में जारी तबादले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं जो रिश्वत लेकर जवानों और अधिकारियों की तैनाती में हेराफेरी के काम में लिप्त रहते थे। दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ-साथ सेना के कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
मामले में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम/करप्शन प्रिवेंशन एक्ट और भारतीय दंड संहिता यानी की IPC की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आपराधिक षड्यंत्र, रिश्वत लेना, पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है।