चतरा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार डेढ़ माह के भीतर महिलाओं और अनुसूचित जाति/जनजाति के युवाओं के लिए ग्रामीण परिवहन से संबंधित स्टार्ट-अप योजना शुरू करेगी। इसमें शामिल होनेवाले वाहन मालिक ग्रामीण क्षे़त्रों में यात्री वाहनों की सुविधा उपलब्ध करायेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सीसीएल एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सबका साथ-सबका विकास सम्मेलन में बोल रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 10.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन, प्रतापपुर एवं कान्हाचट्टी सहित आवासीय भवनों का उद्घाटन किया एवं दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राइ साइकिल बांटी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ विकास एवं तीव्र विकास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को एक जन आंदोलन बनाने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बना कर देश को सशक्त बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी बेटियों को पढ़ाने के प्रति प्रतिबद्ध है। किसी भी बेटी को धनाभाव के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। यदि ऐसी स्थिति आती है, तो 181 पर कॉल कर सूचना दें, ताकि किसी भी बेटी को पढ़ाई से वंचित नहीं रहना पड़े।
2018 तक हर घर में बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 तक राज्य के हर घर में बिजली सुलभ होगी। चतरा में ट्रांसमिशन लाइन के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस को लेकर भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुरोध किया जायेगा। चतरा की वर्तमान बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा वह स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा कि चतरा जिले में 200 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना शुरू होगी। उन्होंने केरोसिन वितरण में बिचौलियागिरी समाप्त करनेवाले देश का पहला जिला होने के लिए जिला प्रशासन को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम को विधायक जय प्रकाश भोक्ता एवं गणेश गंझू ने भी संबोधित किया। समारोह में हजारीबाग रेंज के डीआइजी भीम सेन टूटी, डीसी संदीप सिंह, सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, प्रभारी आरक्षी अधीक्षक मदन मोहन लाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शासन और जनता के बीच संवाद में कोई बिचौलिया नहीं रहेगा
सीएम ने सीसीएल द्वारा टंडवा में आधुनिक अस्पताल एवं प्लस टू विद्यालय तथा बीसीसीएल द्वारा कौशल विकास केंद्र खोले जाने पर हर्ष व्यक्त किया। कहा कि 4.80 लाख पंचायत स्वयंसेवक एवं महिला सखी मंडल मिल कर ग्रामीण विकास को नयी गति देंगे। राज्य में शासन और जनता के बीच संवाद में कोई बिचौलिया नहीं रहेगा। इसके लिए राज्य के सभी मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं वरीय पदाधिकारी स्वयं जनता से सीधा संवाद कर रहे है