नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना से सांसद पलवई गोवर्धन रेड्डी के निधन पर शोक जताया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, राज्यसभा सांसद श्री पलवई गोवर्धन रेड्डी के निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार एवं समर्थकों के साथ हैं।
अंसारी ने संदेश में कहा, उनका निधन एक निजी क्षति है। रेड्डी सक्रिय और सम्मानित सांसद थे। वह 2012 से राज्यसभा सांसद थे और सभी को उनके नहीं रहने की कमी खलेगी। उन्हें तेलंगाना में किसानों के कल्याण के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए याद रखा जाएगा।
रेड्डी का शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह संसद की एक स्थाई समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ वहां बैठक के लिए गए थे।