बेलग्रेड: सर्बिया का 2018 विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-डी में वेल्स के खिलाफ खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार रात को राजको मिटिक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एरॉन रामसे ने वेल्स और एलेक्जेंडर मित्रोविक ने सर्बिया के लिए गोल किया।
मैच के पहले हाफ की शुरुआत मे काफी संघर्ष के बाद 35वें मिनट में रामसे ने गोल कर वेल्स को 1-0 से बढ़त दी।
इसके बाद, दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच गोल दागने के लिए काफी संघर्ष हुआ। 73वें मिनट में मित्रोविक ने अवसर का फायदा उठाकर गोल किया।
मित्रोविक के इस गोल के दम पर सर्बिया हार का मुंह देखने से बच गया और यह मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया।
विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-डी में सर्बिया गोल के अंतर पर पहले और आयरलैंड दूसरे स्थान पर है। वेल्स को इस सूची में तीसरा स्थान प्राप्त है।
फीफा विश्व कप का आयोजन अगले साल जून में रूस में होगा।