नई दिल्ली : देश की सबसे सस्ती हवाई यात्रा कराने वाली विमानन कम्पनी इंडिगो अब एक धमामकेदार ऑफर लेकर आई है। कम्पनी का यह धमाकेदार ऑफर सस्ते के साथ ही बहुत ही मजेदार है। इस ऑफर से आपको ट्रेन से भी कम की टिकट में मन चाही जगहों का सफ़र कर सकते हैं।
घरेलू यात्रा में सबसे सस्ती यात्रा का दाबा करने वाली विमानना कंपनी इंडिगो एकबार फिर से मानसून ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत 12 से 14 जून के बीच 39 घरेलू रूटों के लिए सस्ते में टिकट बुक किए जा सकते हैं। घरेलू मार्गों में मुंबई-गोवा, जम्मू-अमृतसर, दिल्ली-उदयपुर, अहमदाबाद-मुंबई, चेन्नै-पोर्ट ब्लेयर, हैदराबाद-मुंबई, कोलकाता-अगरतल्ला, दिल्ली-कोयंबटूर और गोवा-चेन्नै जैसे मार्गों पर इंडिगो सबसे सस्ती यात्रा कारने वाली है।
इसके लिए मात्र 899 रुपये का आपको टिकट खरीदना होगा। कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सेल के तहत सस्ते टिकट पहले आओ, पहले पाओ की नीति के तहत दिए जाएंगे। टिकट बुक कर लिए जाने के बाद किराया वापस नहीं हो सकता। इंडिगो के चीफ कमर्शल ऑफिसर संजय कुमार ने कहा, ‘समर स्पेशल सेल को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद हम थ्री डे मॉनसून स्पेशल ऑफर की घोषणा कर खुशी महसूस कर रहे हैं।
बतादें कि इंडिगो के इन ऑफर में आपको 12 से 14 जून के बीच टिकट को बुक करना होगा। वहीँ इसकी यात्रा 1 जुलाई से सितम्बर के बीच में की जा सकेगी।