रांची: झारखंड से हज पर जाने वाले आजमीन-ए-हज का पहला जत्था आठ अगस्त को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना होगा। 18 अगस्त तक प्रत्येक दिन एक-एक फ्लाइट आजमीन-ए-हज को लेकर जेद्दा और मदीना रवाना होगी। सभी फ्लाइट में तीन सौ आजमीन-ए-हज जायेंगे। इस संबंध में झारखंड राज्य हज कमेटी ने अधिकारियों से कहा है कि विमान समय से रवाना हो, इस बात का ध्यान रखना होगा।
19 जून तक जमा करें दूसरी किस्त
झारखंड से हज पर जाने वाले लोगों को 19 जून तक सफर का शेष राशि जमा करना होगा। इस संबंध में केंद्रीय हज कमेटी ने देश के सभी हज कमेटियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया है। पत्र में कहा गया है कि इस बार अजीजिया कैटेगरी में जाने वालों से दो लाख, एक हजार 850 रुपये और ग्रीन कैटेगरी वालों से दो लाख 35 हजार दौ सौ रुपये लिये जा रहे हंै। पहली किस्त के रूप में आजमीन हज ने 81 हजार रुपये जमा किया है। अजीजिया कैटेगरी वालों की शेष राशि एक लाख 20 हजार 850 रुपये और ग्रीन वाले एक लाख 54 हजार दो सौ रुपये तय की गयी है। रकम तय तारीख तक केंद्रीय हज कमेटी के एकाउंट में जमा करना होगा।