गौरतलब है कि इस साल बोल्ट अपने करियर से संन्यास ले लेंगे। ओलम्पिक में कुल मिलाकर 8 गोल्ड मेडल जीत चुके बोल्ट ‘सैल्यूट ए लेजेंड रेस’ की 100 मीटर रेस में दौड़े। उन्होंने 10.03 सेकेंड में इस रेस को पूरा कर जीत हासिल की। हालांकि, वह अपने समय से खुश नहीं थे। बोल्ट ने कहा, ‘रेस अच्छी थी। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले कभी 100 मीटर रेस में दौड़ने से पहले मुझे इतनी घबराहट महसूस हुई हो।’ बोल्ट की इस रेस को देखने के लिए किंग्स्टन के स्टेडियम में 30,000 दर्शक मौजूद थे। हालांकि, बोल्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का समापन इस साल अगस्त में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में करेंगे।
दिग्गज धावक ने कहा, ‘मैं इतने साल तक प्रशंसकों से मिले समर्थन का शुक्रगुजार हूं। मैंने इस प्रकार के समर्थन की कभी उम्मीद नहीं की थी। मैं जानता था कि यह समारोह बड़ा होगा। इसलिए, मेरे लिए स्टेडियम में आने और मेरा साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया।’ बोल्ट ने कहा, ‘प्रशंसकों की इस भीड़ को देखकर लगता है कि मैंने खेल जो किया है, उनके लिए बड़ी बात है और वह इसका समर्थन करते हैं।’ इस समारोह में बोल्ट की रेस को देखने के लिए स्टेडियम में जमैका के राष्ट्रपति एंड्रयू होलनेस और अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए भी मौजूद थे।