मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में सोमवार को एक अपार्टमेंट में कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया। इससे पहले वहां विस्फोट भी हुआ था। पुलिस अपार्टमेंट के लोगों को छुड़ाने और स्थिति से निपटने के प्रयास में जुटी है। ऑस्ट्रेलियाई ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम चार बजे (स्थानीय समयानुसार) विस्फोट के बाद बे स्ट्रीट अपार्टमेंट में पुलिस अभियान जारी है।
पुलिस ने इमारत में एक आदमी का शव भी पाया है और कहा कि ऐसा लगता है कि उसे प्रवेश कक्ष में मार दिया गया।
विक्टोरिया राज्य पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी एक अपार्टमेंट में एक व्यक्ति से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, विक्टोरिया पुलिस की विशेषज्ञ इकाईयां मौजूदा समय में मौके पर है। आसपास के सड़कों को बंद कर दिया गया है और लोगों से उस इलाके से बचने को कहा गया है।
शाम करीब 6 बजे (स्थानीय समय) इलाके में गोलीबारी हुई और पुलिस ने पास के सुपरमार्केट में लोगों से कहा कि वे कवर ले लें।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने ऑस्ट्रेलियाई ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन से कहा, मैंने दो पुलिसकर्मियों को पत्र-पेटिका के पीछे और एक को पुलिस कार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए देखा। हालात सही नहीं लग रहे हैं। इलाके की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है।