हजारीबाग: इचाक क्षेत्र के बड़ासी गांव में तब कोहराम मच गया जब अचानक अवैध शराब के विरुद्ध एक्साइज विभाग का छापामारी शुक्रवार के अहले सुबह शुरू हुई। इस दौरान छपामारी दल ने 10 हजार जावा महुआ नष्ट किया जबकि 200 केजी का 50 ड्रम और 200 लीटर महुआ शराब, शराब चुलाई यंत्र बरामद किया गया। यह कार्रवाई उत्पाद विभाग सहायक आयुक्त एके मिश्रा के निर्देश पर हुई। क्योंकि सहायक आयुक्त को आॅथेंटिक सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आयुक्त ने एक टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व विभाग के सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार सदर और बरही अंचल सब इंस्पेक्टर संदीप नाग कर रहे थे।
कौन-कौन थे छापामारी दल में
अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये छापामारी दल में दो सब इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कई हथियारबंद विभागकर्मी थे। जिसमें सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और अनुपम कच्छप का नाम शामिल हैं।
डंडय नदी के किनारे-किनारे बनी थी अवैध शराब भट्ठी
सब इंस्पेक्टर रजनीश ने बताया कि सूचना इतनी मिली थी कि कार्रवाई करने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। छापामारी दल डायरेक्ट नदी पहुचीं। नदी के किनारे-किनारे ड्रामों में जावा महुआ भरा था। सभी ड्रम जमीन के नीचे गाड़कर रखा गया था जिसे नष्ट किया गया। आगे बताया गया कि कुछ ग्रामीणों के घर पर भी छपामारी की गयी। जहां से महुआ शराब बरामद हुआ है। फिलहाल इस मामले में 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुये उनलोगों पर मामला दर्ज हुआ है। जिसमें नरेश महतो, कौलेश्वर महतो, कुला महतो, ज्ञानी महतो, अर्जुन, गोपाली महतो सहित कई लोगों का नाम शामिल है।