आपको बता दें जेट एयरवेज के विमान ने शनिवार देर रात दम्माम से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी। विमान में गर्भवती 29 वर्षीय सी.जोस भी सवार थीं। और वह अकेले ही यात्रा कर रही थीं। उड़ान के दौरान उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद पायलट ने चिकित्सा आपात की घोषणा कर दी। हालात को भांपते हुए पायलट ने विमान को मुंबई में लैंड कराया गया जहां अस्पताल में बच्चे ने जन्म लिया । और सुरक्षित प्रसव होने के बाद विमान को कोच्चि ले जाया गया।
35000 फीट की ऊंचाई पर विमान में जन्मा बच्चा, मिला आजीवन मुफ्त यात्रा का गिफ्ट
Previous Articleसार्वजनिक रूप से नशा करने के मामले में मिलेस टेलर गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment