आजाद सिपाही संवाददाता
बंशीधर नगर। बंशीधर नगर पुलिस में शनिवार की देर शाम तस्करी के लिए जा रहे नौ पशुओं के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी कर जा रहे सभी नौ पशुओं को भोजपुर गांव के कांजी हाउस संचालक धर्मेंद्र पासवान को पुलिस ने जिमानामा दी है। गिरफ्तार पांचो पशु तस्करों के विरुद्ध झारखंड गोवंशीय पशु क्रूरता अधिनियम 2005 की धारा के तहत मामला दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि देर शाम गुप्त सूचना मिली कि कुछ पशुओं को तस्कर पूरब की ओर लेकर जा रहे हैं। सूचना के आलोक में तत्काल टीम गठित कर जंगीपुर रेलवे स्टेशन के निकट सत्यापन के लिए पहुंचा। वहां पुलिस को देखते ही पशु तस्कर पशु छोड़ भागने लगे। भाग रहे सभी तस्करों को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर तस्करों से पशुओं के खरीद बिक्री से संबंधित कागजात की मांग की गयी। पर तस्कर कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर सभी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने वाले में न बंशीधर नगर थाने के भोजपुर गांव निवासी सुरेश्वर प्रसाद गुप्ताए रमुना थाने के गम्हरिया गांव निवासी महफूज अंसारी और इस्तहार अंसारी तथा मेराल थाने के लखेया गांव निवासी मनोज कुमार बैठा और महेंद्र ठाकुर का नाम शामिल है।