अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी जारी है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 51 पैसे प्रति लीटर और 61 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है।
पिछले 14 दिनों में पेट्रोल 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत 8.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। हालांकि, अभी इंडियन बास्केट के कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ही है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 78.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 85.70 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 76.11 रुपये प्रति लीटर रहा। इसके साथ ही चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 82.27 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 75.29 रुपये प्रति लीटर रहा। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 80.62 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 73.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।