जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर कोंडागांव में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र वितरण करने हेतु बुधवार को बैठक ली गयी। बैठक में पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी पत्रक एवं प्रधानमंत्री का पत्र घर-घर में पहुंचाते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया है।
बैठक में सभी वार्डों के प्रभारी, पार्षद, बूथ अध्यक्ष के द्वारा वार्डों में संबंधित पत्रक एवं प्रधानमंत्री का पत्र घर-घर में पहुंचाने के लिए जानकारी दी गयी। साथ ही कार्यकर्ताओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्य करने को कहा गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लक्ष्य का संकल्प भी लिया गया। बैठक में पूर्व मंत्री लता उसेंडी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, मनोज जैन, ओमप्रकाशटावरी, नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल, कमलेश मोदी, जैनेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य बालसिंग बघेल, जितेन्द्र सुराना, आदि प्रमुख पार्षदगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।