कोलकाता। राजधानी कोलकाता में मानव शवों को जानवरों की तरह घसीटने और बर्बर तरीके से गर्दन में हुक डालकर उन्हें गाड़ी में डालने की घटना पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने सीएम से इस पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है और आम लोगों से माफी मांगने की मांग भी की है। शुक्रवार को राज्यपाल ने ट्विटर पर यह चिट्ठी डाली है। इसमें उन्होंने लिखा है। मैंने गृह सचिव और कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी लेकिन दोनों ने जानकारी नहीं दी। फिरहाद हकीम तो आए ही नहीं। इसलिए आपको चिट्ठी लिखने को मजबूर हूं। क्या होता अगर घसीटे जाने वाले शवों में से कोई आपका रिश्तेदार, दोस्त होता। अपनी चिट्ठी में राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के सवाल लोग पूछ रहे हैं। ममता बनर्जी को इस बारे में जानकारी देनी होगी।
राज्यपाल ने कहा है कि जिस तरह से सबसे बर्बरता की गई है वह हमें शर्मिंदा करने वाला है और इससे राज्य की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसकी वजह से बंगाल के आम लोगों में गुस्से का माहौल है और यह तभी कम होगा जब सीएम और राज्यपाल दोनों माफी मांगे।