केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज गुजरात के दौरे पर हैं। गुजरात सरकार और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बीच गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपानी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन वडोदरा में कुल 24 हजार करोड़ रुपये की छह परियोजनाएं स्थापित करेगा।
वडोदरा आईओसी रिफाइनरी के विस्तार के लिए भी एक समझौता किया गया है। आईओसीएल की पहुंच का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र ने कहा कि इस समझौते से गुजरात में रोजगार बढ़ेगा और गुजरात को कच्चा माल सस्ते दामों पर मिलेगा। उन्होंने गुजरात को कोरोना काल में महामारी से जल्द बाहर निकलने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना संकट के दौरान सभी को ऑक्सीजन की कमी थी। लेकिन आज हम एक दिन में 10 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं। गुजरात ने देश को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन मुहैया कराई है।
पिछले कुछ समय से ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज किया। उन्होंने आईओसी के विस्तार की बात तो की लेकिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में कुछ नहीं बताया ।
इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव अनिल मुकीम, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन, उद्योग एवं खान विभाग तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एमके दास, आईओसीएल के अध्यक्ष एस.एम. वैद्य सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।