कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे कारगर कदम के तौर पर देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार द्वारा बीते दिन 21 जून को हुए रिकॉर्ड टीकाकरण पर तंज कसते हुए आरोप लगाया है कि सिर्फ रिकॉर्ड बनाने के लिए जमाखोरी की गई।
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि रविवार को टीकों को जमा किया गया और फिर सोमवार को टीकाकरण का विश्व कीर्तिमान बनाया गया। हालांकि इसके बाद फिर वही पुरानी स्थिति रही। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसा कि इस कीर्तिमान के लिए गढ़े गए चक्रव्यूह के लिए मोदी सरकार को औषधि के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिल सकता है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है को अब मोदी है तो मिरैकल है पढ़ा जाना चाहिए।’
चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा, “रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं। “एक दिन” के टीकाकरण के विश्व “रिकॉर्ड” के पीछे यही रहस्य है। मुझे यकीन है कि इस “करतब” को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी!”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए। ‘मोदी है, मुमकिन है’ को अब पढ़ना चाहिए ‘मोदी है, चमत्कार है’।”
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि भारत ने 21 जून को एक दिन में कोरोना के 88.09 लाख टीके लगाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। खास बात यह है कि इनमें करीब 64 प्रतिशत खुराक ग्रामीण इलाकों में दी गई।