जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शुरू होने से पहले ही भाजपा की 17 जिलों में जीत लगभग तय हो गयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार कुल 75 जिलों में से 18 जिलों में पंचायत अध्यक्ष का निविरोध चुना जाना तय है, जिसमें 17 पर भाजपा और एक पर सपा की जीत तय है। 29 जून को नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जाएगी।
बता दें, शनिवार को हुए नामांकन में कुल 160 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इनमें से छह प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में खारिज हो गये। 29 जून को नाम वापसी के बाद बची हुई सीटों पर तीन जुलाई को मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिन 18 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है, उनमें मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, आगरा, इटावा, ललितपुर, झांसी, बांदा, चित्रकूट, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, बुलंदशहर, वाराणसी व मऊ हैं।
चुनाव होने वाली 57 सीटों में 41 ऐसी हैं, जिनमें दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा। 11 सीटें ऐसी हैं, जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सर्वाधिक पांच उम्मीदवार भदोही में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चार सीटों में चार-चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
छह प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त
जिन छह प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए, उनमें मुजफ्फरनगर, अमरोहा, वाराणसी व गोरखपुर से एक-एक व बांदा से दो शामिल हैं। 29 जून को सुबह 11 बजे से दिन में तीन बजे तक नाम वापसी का समय है। इसके बाद चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों की संख्या अंतिम हो जाएगी। निर्विरोध निर्वाचन के बाद बची हुई सीटों पर तीन जुलाई को दिन में 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम को मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।