रांची। राजस्थान के उदयपुर में हुई हिंसा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर रांची पुलिस ने बुधवार को आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का भ्रामक और हिंसक वीडियो पोस्ट ना करें। भ्रामक और हिंसक वीडियो पोस्ट करने वालों पर रांची पुलिस नजर रख रही है, जो भी लोग सौहार्द बिगाड़ने वाली मैसेज और वीडियो पोस्ट करेंगे । उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।
रांची पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन अपने ग्रुप में इस तरह के वीडियो और मैसेज को पोस्ट नहीं होने दे। साथ ही अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। भड़काऊ मैसेज और वीडियो से संबंधित जानकारी देने के लिए साइबर सेल के मोबाइल नंबर 898 9790 674 पर कॉल करें।