-मां कामाख्या के दर्शन कर भरी हुंकार
गुवाहाटी। महाराष्ट्र की राजनीति के मुख्य बिंदु बने शिवसेना के विद्रोही विधायक एकनाथ शिंदे बुधवार सुबह लगभग 8 बजे एक सप्ताह के बाद अपने कुछ विधायकों के साथ होटल रेडिसन ब्लू से बाहर निकलकर नीलांचल पहाड़ पर स्थित मां कामाख्या धाम पहुंचे। मां कामाख्या का दर्शन कर होटल लौटने से पूर्व मीडिया से बीचतीच में उद्धव ठाकरे सरकार को सदन में पटखनी देने के लिए हुंकार भरी।
शिंदे ने पूजा-अर्चना के बाद कहा कि मां कामाख्या से महाराष्ट्र की सलामती के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि वे अपने पूरे साथियों के साथ कल मुंबई लौटेंगे। राज्यपाल ने सदन में बहुमत साबित करने के लिए उद्धव सरकार को निर्देश दिया है। कल 11 से 5 बजे तक एक दिन का विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।