रांची। विश्व योग दिवस 21 जून को लेकर स्वास्थ्य विभाग विशेष तैयारी कर रहा है। आयुष निदेशालय की ओर से इस दिन मेकॉन स्टेडियम में खास आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम सुबह छह बजे से शुरू होगा। जानकारी के अनुसार इस दौरान योग विशेषज्ञ के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित विभागीय पदाधिकारियों के अलावा कई अन्य भी योग करेंगे।
तैयारियों को अंतिम रूप देने में विभाग जुटा हुआ है। फिलहाल उसकी ओर से 15 जून से ही योग काउंटडाउन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जेल मोड़ के समीप योग केंद्र में योग विशेषज्ञों के द्वारा हर दिन सुबह में योगाभ्यास कराया जा रहा है। शाम को बच्चों व बड़ों के लिए योग से संबंधित विभिन्न तरह के जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इस बार का थीम ‘हर घर आंगन योग’ रखा गया है। 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रम का समापन होगा।