नयी दिल्ली (आजाद सिपाही)। कोल इंडिया का ओएफएस शुक्रवार से रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है। ओएफएस के जरिए सरकार कोल इंडिया में अपनी तीन फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 225 रुपये रखा गया है, जिस पर निवेशक शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोल इंडिया का शेयर आज करीब 0.11 प्रतिशत बढ़ कर 230.60 रुपये पर बंद हुआ। गुरुवार को इसमें 4.66 प्रतशित की गिरावट आयी थी। उधर, महीने के पहले दिन यानी 1 जून को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, शुक्रवार 2 जून को सेंसेक्स करीब 118 अंक मजबूत होकर 62,547 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 46 अंकों की तेजी रही।