जम्मू-कश्मीर में मंगलवार देर रात एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार रात को आए भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी समय तक अपने घरों से बाहर ही रहे। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही जान माल की हानि की सूचना है।
इससे पहले मंगलवार सुबह भी कटड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। कटड़ा से 84 किलोमीटर दूर पूर्व में इसका केंद्र रहा। इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी।