लॉकडाउन और कोरोना वायरस जैसी परेशानी के बीच भी बैंकों ने लगातार काम किया है। लॉकडाउन में जहां एक-एक कर देश के सभी सभी ऑफिस को बंद कर दिया गया वहीं इन सबके बीच लोगों की जरुरतों को ध्यान में रख कर बैंकों को लगातार खोला गया। हालांकि बैंकों ने महीने के पूरे 30 दिन काम नहीं किया है. समय-समय पर बैंकों में छुट्टियां भी पड़ी हैं।
इस महीने भी बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं. देश भर के बैंकों में कुछ खास दिनों पर छुट्टियों रहती हैं. हालांकि पूरे देश में बैंकों में अलग-अलग दिनों पर छुट्टियां रहती हैं।
जुलाई के महीने में बैंकों की एक सप्ताह से ज्यादा की छुट्टियां है.
बैंकिंग छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
- हरियाणा में 23 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर बैंक का अवकाश रहेगा
- जम्मू और कश्मीर में 5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन पर बैंक बंद
- मेघालय में 17 जुलाई को यू तिरोट सिंग डे के मौके पर बैंक बंद
- मिजोरम में 6 जुलाई को एमएचआईपी दिवस ओ के मौके पर बैंकें बंद
- पंजाब में 23 जुलाई को हरियाली तीज के मौके पर बैंकें बंद
- सिक्किम में 13 जुलाई को भानु जयंती के मौके पर बैंकें बंद
- तेलंगाना में 16 जुलाई को बोनालु के मौके पर बैंकें बंद
- त्रिपुरा में 27 जुलाई को खार्ची पूजा के मौके पर बैंकें बंद
शनिवार और रविवार की बात करें तो जुलाई में छह दिन आवकाश रहेगा। अगर बात तारीखों की करें तो 5, 11, 12, 19, 25 और 26 जुलाई को शनिवार और रविवार के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा। वहीं 31 जुलाई को बकरा ईद की वजह से बैंकों की गजेटिड छुट्टी होगी। इस तरह तो कुल मिलाकर इस महीने देशभर में 7 दिन बैंकों में काम बंद रहेगा।