अमरिया थाना के छह पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। जबकि 66 पुलिसकर्मियों को एकांतवास किया गया है। जिला प्रशासन ने थाने को सैनेटाइज करवाकर उसे 48 घण्टे तक के लिए सील कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने रविवार को यह बताया कि शनिवार की देर रात को छह पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा इनके सम्पर्क में आने वाले पुलिस कर्मियों को भी एकांतवास किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए थाने से महज 500 मीटर दूरी से ही बैरीकेडिंग लगाकर रोक लगा दी गई। वहीं, ड्यूनी डाम हॉइवे से जनता की सुनवाई के लिए अस्थाई थाना बनवा दिया गया।
सीओ सदर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस थाने में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों के पाये जाने के बाद से अमरिया थाने को सेनेटाइज्ड करवा कर सील करा दिया गया है। साथ ही सभी थानों, रिजर्व पुलिस कर्मियों का सख्त निर्देश दिए गए है कि इस माहमारी से बचने के लिए सावधानी जरुर बरते। मास्क, सैनिटाइजर, गल्वस का उपयोग जरुर करें। शारीरिक दूरी बनाकर ही रखे।