सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के सैडभर गांव के जंगल में शनिवार की देर रात को पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से कुछ दिन पूर्व लुटे गए रुपये, तमंचा बरामद हुआ।
इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह ने रविवार को यह बताया कि सिंघावली अहीर पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल तीनों बदमाश मोटर साइकिल पर सैडभर गांव के जंगल में है। सूचना मिलते ही सीओ ओमपाल सिंह और सिंघालवी अहीर इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह मय फोर्स के वहां पहुंचे और बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश ग्रेटर नोएडा के गुर्जर सलेमपुर निवासी दौलत के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने इस दौरान उसे और उसके एक साथी नितिन को दबोच लिया जबकि तीसरा बदमाश दनकौर निवासी अतुल भागने में सफल रहा है। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल बागपत में भर्ती कराया।
इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश दौलत के पास से एक तमंचा, लुटे गए रुपयों में से 22 हजार रुपये बरामद हुए। दौलत शातिर अपराधी है और उस पर विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज है। जबकि दूसरे बदमाश नितिन के पास से एक तमंचा, लुटे हुए रुपये में से 18 हजार रुपये और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। तीसरे फरार बदमाश को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले सिंघावली अहीर क्षेत्र में कमाला गांव के पास दिनदहाड़े तीन मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 99 हजार 600 रुपये की लूट की थी। पुलिस तभी से ही बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई थी।