लेकिन महामारी को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। विपक्ष जहां इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरने में जुटा है, वहीं सरकार की ओर से भी आक्रामक तरीके से पलटवार किया जा रहा है। यही कारण रहा कि जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर सवाल पूछा तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी भड़क गए। उन्होंने तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए न केवल राहुल गांधी को जवाब दिया, बल्कि कांग्रेस नेतृत्व को भी सलाह दे डाली।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने #WhereAreVaccines के साथ ट्वीट पर लिखा था, ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।’ उनका यह ट्वीट जैसे ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की नजर के सामने आया, उन्होंने उस पर अपनी त्वरित टिप्पणी कर डाली। डॉक्टर हर्षवर्धन ने लिखा, ‘ मैंने कल ही जुलाई महीने में टीके की उपलब्धता को लेकर तथ्य रखे थे। राहुल गांधी जी की समस्या क्या है? क्या वह पढ़ते नहीं हैं? क्या वह नहीं समझते ?’ डॉक्टर हर्षवर्धन ने आगे लिखा, ‘अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है !! कांग्रेस को नेतृत्व के बदलाव के बारे में सोचना चाहिए।’