अररिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के क्षेत्राधीन कॉलेजों के बीच अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अररिया कॉलेज की टीम गुरुवार को बनमनखी के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक ने टीम के सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि खेल हमें स्वस्थ और अनुशासित बनाता है और उन्होंने उम्मीद जताया कि इस बार की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। फारसी विभागाध्यक्ष सह खेल पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम के खिलाड़ी को आशा, ऊर्जा और उत्साह से लबरेज बताया। तकनीकी समर्थन और मार्गदर्शन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण से प्रशिक्षित विशेषज्ञ संतोष कुमार भी टीम के साथ गये हैं। गोरेलाल मेहता कॉलेज बनमनखी इस वर्ष विश्वविद्यालय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मेजबानी कर रहा है। अररिया कॉलेज, अररिया और मेजबान टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा।